
ट्रक चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने ट्रक चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के आरोप में ट्रक मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना पटेलनगर में आसिफ सोहेल पुत्र शौकत अली निवासी गोरखपुर पोस्ट बडोवाला ने तहरीर देते हुए बताया कि गत 5जून की रात्रि को उन्होंने अपना ट्रक संख्या यूके-07-सीडी-2754 ट्रांसपोर्टनगर मे खडा किया था, अगली सुबह जब ट्रक ड्राईवर इस स्थान पर ट्रक लेने गया तो ट्रक वहाँ पर नही मिला जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज किया।
चोरी के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने जत घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगो से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, इसके अतिरिक्त घटना स्थल के आस-पास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 2600 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया, साथ ही सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम के किये जा रहे लगातार प्रयासों से ट्रक मालिक आसिफ सोहेल तथा उसके 2 अन्य सहयोगियों सोनू कुमार तथा बिलाल का इस घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया, जिस पर तीनों व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ की गई तो तीनों व्यक्तियों ने षडयंत्र के तहत ट्रक को चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। तीनों आरोपियों ने बताया कि ट्रक को चोरी करने के उपरान्त उन्होंने ट्रक को कटवा दिया गया, जिसका इंजन उन्होंने गदेवड़ा नया शहर पुल के समीप नहर किनारे झाडियो मे छुपा रखा है। उनकी की निशानदेही पर चोरी ट्रक के इंजन नंम्बर-जेबीपीजेड 500310 को गंदेवड़ा नया शहर पुल के समीप नहर किनारे झाडियो से बरामद करते हुए तीनों सोनु कुमार पुत्र विक्रम पाल, बिलाल पुत्र निन्ना तथा आसिफ सोहेल पुत्र सौकत अली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मुख्य अभियुक्त आसिफ सोहेल ने बताया की काफी समय से उसका काम ठीक नहीं चल रहा था जिससे उस पर काफी अधिक कर्जा हो गया था तथा वो ट्रक की लोन की किश्तें नही चुका पा रहा था, जिस कारण उस पर लोन की किश्तें चुकाने का भारी दबाव था। इसी कारण देनदारों तथा लोन की किश्तें चुकाने से बचने के लिए उसके द्वारा ट्रक चोरी की घटना का षड्यंत्र रचा गया था।
ऐसे रचा षड्यंत्र
डंपर स्वामी आसिफ ने लगभग 10 दिन पहले एक कबाड़ी से संपर्क कर कहा की मेरा एक डंपर है जिसको में कबाड़ में कटवाना चाहता हूं मॉडल के हिसाब से कबाड़ी ने 6 लाख रुपए डंपर की कीमत आकी सौदा 7लाख 50 हजार में तय किया गया ढाई लाख रुपए कबड़ी ने डंपर स्वामी को दिए बकाया रकम डंपर एवं पेपर देने के बाद तय किया गया।
काम नही आया शातिर पना
डंपर स्वामी आसिफ ने पहले डंपर को ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा कर अपने ड्राइवर बिलाल को कहा कि 1 घंटे बाद डंपर अपने घर मिर्जापुर सहारनपुर के जाना ड्राइवर ठीक 1 घंटे बाद डंपर लेकर चला गया प्लानिंग के तहत डंपर स्वामी डंपर चोरी की तहरीर लेकर आईएसबीटी चौकी पर पहुंच गया।
पुलिस जांच में संदेह के घेरे में था डंपर स्वामी
दरअसल शुरूआती जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिल चुके थे इसी कारण डंपर स्वामी पुलिस की जांच संदिग्ध पाया गया था इसी लिए पुलिस ने गहनता जांच कर लगभग 2600 सीसीटीवी फुटेज खंगाले।