पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार के जमालपुर कलां गांव का मामला
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट हुई। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुलानी पड़ी। जैसे तैसे पुलिस ने मामले को शांत कर दिया। तहरीर मिलने दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।
मामला बुधवार की देर रात का है। जब जमालपुर कलां गांव में एक दूसरे समुदाय के युवक ने चाऊमीन की ठेली लगाई हुई थी। तभी एक युवक अपनी कार से आया और पास में ही रेत पड़ा होने के चलते ठेली को हटाने के लिए कहने लगा। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इसके बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों की तरफ से लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट में कई लोगों को चोटे आईं हैं।
सूचना मिलने पर कनखल थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा, जगजीतपुर चैकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे। इसके अलावा ज्वालापुर, पथरी, बहादराबाद सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को खदेड़कर मामले को शांत कराया। इसके बाद एहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है। दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।