देहरादून। रायपुर पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करते हुए बीबीए के छात्र को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से यूके 07 एफई 0683 यामाहा आर1-5 बरामद की। वाहन चोर को न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।
विनित तोमर पुत्र सतीश तोमर निवासी कैडिट डिफेंस एकेडमी रायपुर ने थाना रायपुर में अपनी मोटर साईकिल नम्बर यूके 07 एफई 0683 यामाहा आर1-5 मोटर साईकिल के सहस्त्रधारा से चोरी हो जाने के संबंध में तहरीर दी गई, तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मोटरसाइकिल चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया एंव वाहन चोरी की घटना में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों का सत्यापन किया गया, साथ ही मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया, पुलिस टीम के किए गए प्रयासों के फलस्वरुप मुखबीर ने चोरी की मोटरसाइकिल अज्ञात ने चलाने जाने की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीम ने थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान सहस्त्रधारा रोड़ मयूर विहार से घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अर्पित कुमार को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह निजी संस्थान में बीबीए का छात्र है तथा जिला बिजनौर का रहने वाला है तथा वर्तमान में डांडा खुदानेवाला में किराये के मकान में रहता है। उसके परिजनों ने उसे स्पलेण्डर मोटर साईकिल दी है, पर उसके दोस्तो के पास मंहगी मंहगी मोटर साईकिल थी और उसने अपनी महिला मित्र को इम्प्रेस करने के लिए उसने मोटर साईकिल यूके 07 एफई 0683 यामाहा आर1-5 को चोरी किया और अपने गांव बिजनौर ले गया तथा नम्बर प्लेट हटाकर कुछ समय बाद देहरादून ले आया और चलाने लगा।