
अपराधियों पर कसता शिकंजा मामूली विवाद में हत्या का प्रयास, तीन आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली विवाद के बाद कार से 30-35 लोगों को कुचलने की कोशिश करने वाले आरोपियों को पुलिस ने रविवार को सूर्यधार रोड के पास से दबोचा। घटना में इस्तेमाल की गई आई-10 कार को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना 27 जुलाई की है जब डांडी रानीपोखरी निवासी राजेन्द्र सिंह रावत ने थाना रानीपोखरी में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि चार युवकों ने उनके और अन्य स्थानीय लोगों के साथ गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उक्त आरोपी अपनी आई-10 कार (UK07-BA-0046) को तेज़ी और लापरवाही से चलाते हुए भीड़ पर चढ़ाने की कोशिश करने लगे, जिससे वादी की पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। आखिरकार 4 अगस्त को तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपियों की पहचान नवीन कुमार पुत्र स्व. गुरु प्रसाद, निवासी डांडी बड़कोट, रानीपोखरी, सौरभ तिवाड़ी पुत्र हरीश तिवाड़ी, निवासी फलसुवा बड़कोट डांडी, रानीपोखरी,
पंकज पुत्र स्व. गुरु प्रसाद, निवासी कौडसी, भोगपुर, रानीपोखरी के रूप मे हुई
एक अन्य आरोपी सत्तम की तलाश जारी है। आरोपियों से
घटना में प्रयुक्त आई-10 कार (UK07-BA-0046) बरामद हुई जिसे पुलिस ने सीज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और तत्परता को लेकर लोगों में विश्वास बड़ा है



