उत्तराखंडचुनावदेहरादून

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बांटे गए चुनाव चिन्ह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बांटे गए चुनाव चिन्ह

अधिसूचना के तहत चलेगी चुनावी कार्रवाई

देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार 14 जुलाई को पहले चरण में मतदान को लेकर चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाना था। लेकिन मामला नैनीताल हाईकोर्ट में होने की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने 13 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया को 14 जुलाई की दोपहर 2ः00 तक के लिए रोक दिया था।

ऐसे में 14 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को जारी अधिसूचना के अनुसार ही करने का निर्णय लिया है। इसके तहत, 14 जुलाई को दोपहर 2ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। साथ ही बचे हुए चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य 15 जुलाई को सुबह 8ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगा।

दरअसल, 14 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान नैनीताल हाईकोर्ट ने इस बात को कहा है कि हाईकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चुनावी प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई है, बल्कि 6 जुलाई को जारी निर्वाचन आयोग के आदेश पर रोक लगाई है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के तहत कार्यवाही को आगे बढ़ा सकता है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने ये कहारू राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग में 11 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए जजमेंट के बाद 13 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में पत्र दाखिल किया था। इस पत्र में इस बात का जिक्र किया था कि 11 जुलाई को हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए जजमेंट से चुनावी प्रक्रिया बाधित हो रही है। ऐसे में इस जजमेंट में संशोधन किए। इस पत्र के दाखिल किए जाने के बाद 14 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद नैनीताल हाईकोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि हाईकोर्ट ने चुनावी प्रक्रिया को नहीं रोका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button