
निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने चोरी के मॉल सहित दो शातिरों चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी सूरत सिंह लांबा पुत्र ज्ञानी राम निवासी 101 ए सावरकर मार्ग सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन देहरादून ने थाना क्लेमेंट टाउन में तहरीर देकर बताया कि दी गई थी कि उनके निर्माणाधीन मकान से बिजली की तारे, खिड़की के दरवाजों के कब्जे तथा कारपेंटर की मशीन व अन्य सामान चोरी हो गया तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुजलकदमा दर्ज किया गया थाने स्तर पर पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास निरीक्षण किया गया एवं कई सीसीटीवी फुटेज चेक किए फुटेज मै दिखे दो संदिग्धों की पहचान के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही पर चोरी हुआ कटर मशीन टाइल काटने वाली, सरिया के टुकड़े व छल्ले बरामद किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान
काशीब उम्र 27 पुत्र समीम निवासी लेन नंबर 15 आजाद कॉलोनी गली नंबर 2, थाना पटेल नगर, देहरादून
2- गुफरान उम्र 40 पुत्र नौशाद निवासी सी 15 आजाद कॉलोनी लैंन नंबर 4 थाना पटेल नगर, देहरादून के रूप में हुई