हरिद्वार। धर्मनगरी में घर से हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराये गये लाखों के जेवरात भी बरामद किये गये है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 21 जुलाई को सैनिक कालोनी रूड़की गंगनहर निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके घर से 275000 रूपये व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये गये है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद बीती शाम एक सूचना के आधार पर पनियाला हाईवे लाठर देवा तिराहा के पास से दो लोगों को दो बाइक व चोरी के माल सहित दबोच लिया गया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम शोएब पुत्र वहीद निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार व शाकिर अली पुत्र नवाब निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार बताया।
पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।