यूके न्यूज़ एजेंसी
मसूरी। नगर पालिका के निर्माण कार्यों के 87 टेंडरों पर जिलाधिकारी को शिकायत की गई थी, जिसमें कई आरोप लगाए गए थे। जिस पर जिलाधिकारी ने एक टीम बनाकर कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे, इसी के तहत कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है।
नगर पालिका ने विगत दिनों 87 विकास कार्यों के टेंडर किया था, जिसकी शासन में शिकायत की गई थी जिस पर जिलाधिकारी ने टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे। एसडीएम ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ नगर पालिका निर्माण विभाग के किए जा रहे कार्यों की जांच की। इस मौके पर एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि नगर पालिका के निर्माण कार्यों की शिकायत पर यह जांच की जा रही है जिसमें 87 निर्माण कार्य हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिलाधिकारी ने टीम बनाई है जिसमें लोक निर्माण विभाग, नगर प्रशासन, आदि विभाग शामिल हैं। इन्हीं कार्यों की जांच की जा रही है, जांच कर रिपोर्ट बनायी जाएगी उसे जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। अभी कुछ कार्य हो चुके हैं कुछ हो रहे हैं इनमें से अधिकतर का निरीक्षण किया गया है जो बाकी बचे हैं उनका निरीक्षण भी शीघ्र कर लिया जाएगा व जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता पुष्पेद्र खेडा सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।