
आखिकार टूट ही गया भूमाफिया का गुरूर सरकारी बुलडोजर ने कर ही दी अवैध प्लॉटिंग को चकनाचूर
अवैध कब्जाधारियों ने प्रशासनिक कार्य का जमकर किया विरोध
देहरादून। सेलाकुई के जमनपुर मै भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर कब्ज़ा कर सो रुपए के स्टांप पर अनुबंध कर गरीब भोले भाले व्यक्तियों को ठगा जा रहा था जिसकी शिकायत डीएम कार्यालय में हुई तो भूमाफिया बेबुनियाद इल्ज़ाम शिकायतकर्ता पर लगाने शुरू कर दिए यहां तक की जिनको सरकारी भूमि बेची गई उन्हीं से धमकियां दिलवानी शुरू कर दी मगर शासन प्रशाशन की टीम जब सेलाकुई मौके पर पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए बड़ी तादात में सरकारी भूमि पर बाउंड्री वाल एवं मकान निर्माण कार्य होते हुए मिले तहसीलदार विकासनगर विवेक राजौरी की अगुवाई में टीम कई निर्माण कार्य एवं बाउंड्री वाल का ध्वस्तीकरण कर माफियाओं के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की जल्द ही माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।