देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से द दून स्कूल और गरीब बच्चों को निशुल्क अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु सचिन जैन ने कहा कि शिक्षक दिवस पर मैं यह कहना चाहता हूं कि शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है। शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है. हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। जिंदगी में यदि हम थोड़े भी सफल होते हैं, तो इसका श्रेय हमारे माता-पिता के बाद जिन्हें जाना चाहिए वो है हमारे शिक्षक, हम तो महज एक मिट्टी है, जबकि हमें किसी भी रूप में ढालने का काम कुमार रूपी शिक्षक करते हैं। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में विशाल मोहला, सुधीर थापा , चंदन सिंह घुघतियाल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने संगठन सभी सदस्यों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारा जहां भी सहयोग आप को चाहिएगा हम सभी आप सबके साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक नरेश जैन, प्रदेश पदाधिकारी वीना जैन, राजकुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।