देहरादून। परचून का सामान चोरी करने वाले ई-रिक्शा चालक को चोरी के माल सहित कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार विरेन्द्र सिंह निवासी लोअर नत्थपुर रायपुर ने कोतवाली नगर पर तहरीर दी कि उनके द्वारा हनुमान चौक से परचून का करीब 1 लाख रुपये का सामान खरीद कर 6 नंबर पुलिया रिंग रोड तक ले जाने के लिए एक ई-रिक्शा चालक से बात कर ई-रिक्शा में सामान लोड किया किन्तु ई-रिक्शा चालक बीच रास्ते से ही पूरा सामान लेकर गायब हो गया। जिसे काफी ढूंढा गया परन्तु ई-रिक्शा चालक का कोई पता नही चला। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वादी से पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें वादी की ओर से जिस ई-रिक्शा में परचून का सामान लोड किया गया था को चिन्हित किया गया तथा ई-रिक्शा की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तो ई-रिक्शा चालक सामान को पार्क रोड की ओर ले जाते हुए दिखाई दिया। जिस पर ई-रिक्शा की तलाश को अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमित कुमार निवासी कसेठखेडा सैनिक कालोनी थाना लालकुर्ती मेरठ यूपी, हाल पता कांवली रोड को कांवली रोड पर स्थित एक खाली प्लाट में बनी झोपडी से माल व ई-रिक्शा के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।