उत्तराखंडपर्यटनरुद्रप्रयाग

केदारघाटी में उड़ रहे हैं खटारा हेलीकॉप्टर

यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं हेली कंपनियां

हेलीकॉप्टर कंपनियों के खिलाफ खोला जाएगा मोर्चा
रुद्रप्रयाग। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी मोहित डिमरी ने कहा कि केदारघाटी में हेलीकॉप्टर कंपनियों की मनमानी चल रही है। हवाई कंपनियां यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। सुरक्षा मानकों का कहीं भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। खटारा हेलीकॉप्टर उड़ाए जा रहे हैं। लेकिन आज तक इन हेलीकॉप्टरों की जांच तक नहीं की गई।
कायदे-कानून को ताक पर रखकर हवाई सेवाएं उड़ान भर रही है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन का इन कंपनियों पर कोई भी नियंत्रण नहीं है। लगातार हो रहे हादसों के बावजूद भी सबक नहीं लिया जा रहा है। कंपनियां यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। मोहित डिमरी ने कहा कि हेली कंपनियों के हेलीपेड पर टिकट लेकर पहुंचने वाले यात्रियों को घंटों इंतजार कराया जाता है। लेकिन इस दौरान कोई उन्हें बताने वाला नहीं होता कि यात्रा के दौरान उन्हें किन-किन सावधानियों का ख्याल रखना है। जब उन्हें हेलीकॉप्टर में ठूंसा जाता है तो उससे चंद मिनट पहले ट्रैफिक कंट्रोल से जुड़ा स्टाफ उन्हें बताता है कि उन्हें कहां खड़ा होना है। इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। केदारघाटी में लंबे समय से हेलीकॉप्टर कंपनियां उड़ानें भर रही हैं। भारी कीमत चुकाने के बावजूद केदारघाटी को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। इसकी भी जानकारी नहीं है कि उक्त कंपनियां सीएसआर का पैसा कहां खर्च करती हैं। जबकि सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) का पैंसा केदारघाटी के विकास पर होना चाहिए।
इसके साथ ही हेली टिकट के नाम पर यात्रियों से मनमाने रेट लिए जाने के भी अत्याधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसमें कंपनियों की भी मिलीभगत है। इसकी गहनता से जांच होनी जरूरी है। अक्सर स्थानीय लोगों को हेलीकॉप्टर की टिकटें नहीं मिलती हैं। स्थानीय लोगों के लिए भी टिकट के लिए कोटा निर्धारित किया जाए। नियम विरुद्ध और मनमाने तरीके से उड़ान भर रही हेलीकॉप्टर कंपनियों को नियंत्रित न होने पर जल्द धरना-प्रदर्शन शुरू करते हुए हेलीकॉप्टर सेवाएं बाधित कर दी जायेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button