
देहरादून। देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया शहर कोतवाल कैलाश चंद भट्ट को कोतवाली से कोतवाली केंट की जिम्मेदारी दी गई एसओजी प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह को शहर कोतवाल बनाया गया कोतवाली केंट निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा को प्रभारी साइबर सेल बनाया गया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला राकेश गुसाई को पुलिस अधीक्षक नगर कार्यलय भेजा गया प्रभारी साइबर सेल मनोज मैनवाल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला नियुक्त किया गया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी एसओजी देहात की जिम्मेदारी दी गई प्रभारी एसओजी देहात रहे निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया थाना प्रभारी रायपुर कुंदन राम एसओजी नगर भेजा गया वहीं एसएसआई कोतवाली डालनवाला प्रदीप नेगी को थाना प्रभारी रायपुर की जिम्मेदारी दी गई थाना प्रभारी कालसी उपनिरीक्षक वैभव गुप्ता को एसएसआई थाना सहसपुर बनाया गया एसएसआई थाना सहसपुर गुमान सिंह नेगी को एसएसआई कोतवाली डालनवाला बनाया गया एसएसआई थाना सहसपुर उपनिरीक्षक भुवन चंद पुजारा को थाना प्रभारी कालसी की जिम्मेदारी दी गई चौकी प्रभारी धारा उपनिरीक्षक आशीष कुमार को प्रभारी फील्ड यूनिट पुलिस कार्यलय की जिम्मेदारी दी गई चौकी प्रभारी कुल्हाल थाना विकासनगर उपनिरीक्षक हर्ष अरोड़ा को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर बनाया गया।