
सेलाकुई पुलिस ने नाबालिग लड़की के हुए अपहरण के आरोपी को कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार लड़की सकुशल बरामद
देहरादून। सेलाकुई पुलिस ने महिला और बाल अपराधों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और दुराचार के आरोपी को महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
घटना थाना क्षेत्र सेलाकुई की है, जहां पीड़िता की मां ने थाना सहसपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी ट्यूशन के लिए घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिवार द्वारा स्वयं काफी तलाशने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचित किया गया।
शिकायत के आधार पर थाना सेलाकुई पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए विशेष पुलिस टीम गठित की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान सामने आया कि एक युवक लविश कुमार द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया। स्थानीय मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिनांक 25 जुलाई को राजा रोड से धूलकोट की ओर जाने वाले मार्ग से अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया और नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया गया। अभियुक्त की पहचान लविश कुमार उम्र 18 पुत्र अशोक कुमार, निवासी कुंडा पिनाई, थाना फलावदा, जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी बिन्नी चौक, खैरी गेट, सेलाकुई, देहरादून के रूप मे हुई।