
सीओ प्रेमनगर रीना राठौर ने थाना प्रेमनगर का किया निरीक्षण अहम मुद्दों पर की वार्ता
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर ने थाना प्रेमनगर में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों एवं होमगार्ड के जवानों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया एवं उनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य आगामी पंचायत चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रभावी रणनीतियों को लागू करना, लंबित विवेचनाओं एवं शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना तथा पुलिस विभाग के विभिन्न पोर्टलों पर निर्धारित समय में कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा। सम्मेलन के दौरान क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर अपने-अपने थानों में कर्मचारियों के साथ बैठकें आयोजित करें, उनकी समस्याओं को समझें और उनका समाधान करें। साथ ही, विवेचकों का ओआर (ऑर्डर रजिस्टर) लेकर लंबित विवेचनाओं और शिकायतों की समीक्षा करें एवं उनका शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित करें।
अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों का उत्साहवर्धन
इस अवसर पर थाना प्रेमनगर में नियुक्त पुलिसकर्मियों एवं होमगार्ड के जवानों में से जिन्होंने हाल ही में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, उन्हें क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय द्वारा प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। ऐसे कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से सराहना पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ताकि अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा मिल सके और वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा से पालन करें।
बरसाती व छाते वितरित
वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाना प्रेमनगर में फील्ड ड्यूटी एवं ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों एवं होमगार्डों को बरसातियों एवं छातों का वितरण किया गया। यह पहल जवानों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई, जिससे वे वर्षा में भी अपनी ड्यूटी प्रभावी रूप से निभा सकें।
आगामी पंचायत चुनावों के दृष्टिगत दिशा-निर्देश
आगामी पंचायत चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी महोदय ने थाने के समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष सतर्कता बरतें। उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही, ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर उन्हें पाबंद किया जाए, जिससे चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश
क्षेत्राधिकारी महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, नशा तस्करी आदि जैसी सामाजिक बुराइयों पर सख्त निगरानी रखी जाए। संदिग्ध स्थानों की पहचान कर वहां छापेमारी की जाए और अवैध धंधों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त, बाहरी व्यक्तियों का समय-समय पर सत्यापन कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
लंबित विवेचनाओं एवं शिकायतों का शीघ्र निस्तारण
थाने में लंबित विवेचनाओं एवं प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए क्षेत्राधिकारी महोदय ने संबंधित विवेचकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने प्रकरणों का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही, यह भी कहा गया कि किसी भी विवेचना में अनावश्यक विलंब न किया जाए और पीड़ितों को समय पर न्याय उपलब्ध कराया जाए।
सीसीटीएनएस पोर्टल पर कार्य की निगरानी
थाने में सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network and Systems) पर नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे सभी पुलिस पोर्टलों पर समयबद्ध एवं सटीक प्रविष्टियाँ करें। प्रत्येक प्रकरण की जानकारी निर्धारित प्रारूप में अपलोड की जाए और कोई भी प्रविष्टि लंबित न रखी जाए। क्षेत्राधिकारी महोदय ने कहा कि यह डिजिटल युग में पुलिसिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होती है।
सम्मेलन का समापन
अंत में क्षेत्राधिकारी महोदय ने समस्त उपस्थित कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे कर्तव्य के प्रति सजग रहें, जनता के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार करें और जनसामान्य की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका केवल कानून का पालन कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में विश्वास, सुरक्षा एवं न्याय का वातावरण स्थापित करना भी हमारा उत्तरदायित्व है।