
देहरादून। अधिवक्ता विकेश नेगी सहित पांच लोगों पर फर्जी दस्तावेज 93 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा थाना रायपुर में दर्ज हुए है। ठगी करने वालों में दीपक, कमल प्रसाद, योगेन्द्र कुमार व गीता प्रसाद शामिल है।
अशोक कुमार ने थाना रायपुर में तहरीर देते हुए बताया कि अधिवक्ता विकेश नेगी पुत्र सोबत सिंह कार्यालय शहीद स्मारक के सामने, कचहरी परिसर देहरादून, विकेश नेगी का ड्राईवर दीपक तथा विकेश नेगी के साथ कमल प्रसाद, योगेन्द्र कुमार उपाध्याय उर्फ रोजी एंव कुमारी गीता प्रसाद कूट रचित दस्तावेजो के आधार पर छल से हरडपने के लिये एक राय होकर एक अपराधिक षडयन्त्र रचा और प्रलोभन भरी बातो मे फसांकर 93 लाख हडप लिये पुलिस ने तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकतर धनराशि चैक व नम्बर एक में दी गई है जिससे कारण जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।