
देहरादून। पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत कडवापानी नयागाँव स्थित हरिओम आश्रम मे घुसकर उपद्रव करने व तोड-फोड कर धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने के मामले मे महिला राधा धोनी सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने कहा कि सामाजिक कार्य करने की आड़ पर उपद्रव व तोड़फोड़ करने वाले आपराधिक कृत्य में सम्मिलित किसी भी व्यक्ति या समूह को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा।
पटेलनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत कडवापानी नयागाँव स्थित हरिओम आश्रम जहाँ पर गौशाला बनी हुई है कुछ लोग महिला पुरुष वहाँ पर जाकर गायों की वीडियो बना रहे है जिस कारण दोनो पक्षो मे विवाद हो रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पंहुचे तो गौशाला मे राधा सेमवाल धोनी अपने समर्थको के साथ गौशाला की वीडियो बना रहे थे और गायो को लेकर काफी आक्रोशित थे, जो सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल कर लोगो भडकाने का काम कर रहे थे। उनके साथ उपस्थित महिला पुरुष सभी लाठी-डण्डो से लेस होकर गौशाला के कमरो मे मौजूद सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली गलौच कर रहे थे और गौशाला के बाहर खडे वाहनो को भी लाठी-डण्डो से तोड-फोड कर क्षतिग्रस्त कर रहे थे। मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु वह नही माने जिस कारण उपस्थित सभी व्यक्तियो के विरुद्व प्रभारी निरीक्षक थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए राधा सेमवाल धोनी व मोहित बडथ्वाल को गिरफ्तार किया गया ।