
मोबाइल छीनकर भागा, दून पुलिस ने दबोचा
पिपलेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार, बरामद हुआ छीना गया मोबाइल
देहरादून।क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल स्नैचिंग की घटना का दून पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया युवक नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, घटना 16 जून 2025 की है। शिकायतकर्ता जितेन्द्र, निवासी सेवला खुर्द, पिपलेश्वर मंदिर से मोहोबेवाला की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात युवक उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। मामले में थाना क्लेमेंटटाउन में बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ के चलते आरोपी की पहचान हो गई। 18 अगस्त को पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पिपलेश्वर मंदिर के पास से आरोपी आकाश पुत्र बंटी शुबा, निवासी नई बस्ती, थाना क्लेमेंटटाउन, उम्र 20 वर्ष को धर दबोचा। उसके पास से छीना गया सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन भी बरामद हुआ है।
पूछताछ में आकाश ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे के पैसे जुटाने के लिए मोबाइल छीनने की वारदात की थी। मोबाइल को बेचने की कोशिश की, लेकिन बिना बिल के किसी ने मोबाइल खरीदने से मना कर दिया, जिससे उसकी मंशा पूरी नहीं हो सकी।