उत्तराखंडदेहरादूनभ्रष्टाचार
शिवराजनगर मैं लेखपाल की मिली भगत से भूमाफिया काट रहे कॉलोनी
भूमि दस्तावेज कही के कब्जा दे रहे टी कंपनी की जमीन पर
देहरादून। राजधानी मैं आजकल भूमाफियाओं का मकड़जाल बढ़ता नजर आ रहा है बेखौफ भूमाफियाओं ने आजकल नया पेत्रा अख्तियार किया को सिर्फ सरकारी जमीनों को चिन्हित कर नेताओ व अधिकारियों के साथ गठजोड़ कर कोलोनिया काट रहे है। मामला क्षेत्र आर्केडिया ग्रांट के शिवराजनगर का है जहा भूमाफिया धड़ल्ले से कई बीघा मैं कॉलोनी काट कर भोली भाली जनता की गाढ़ी रकम लूट रहे है जमीन की रजिस्ट्री कही और की है और कब्जा शिवराजनगर मैं टी कंपनी की भूमि मैं दिया जा रहा । इतने बड़े पैमाने फ्रॉड की जानकारी किसी विभाग को ना हो ये संभव नही क्षेत्र के लेखपाल, नगर निगम के अधिकारी, व एम डी डी ए की संधिकता पर भी कई सवाल उठ रहे है उक्त मामले की शिकायत जिलाधिकारी देहरादून को लिखित तौर पर दी गई है देखना है की जांच किस और जाति है।