
शीशमवाडा मै राज्य सरकार की भूमि पर हो रही प्लॉटिंग
पहले भी हो चुका भूमि पर विवाद
देहरादून। मौजा शीशमवादा के खसरा नंबर 1031 मै भूमाफियाओं द्वारा अवैध प्लॉटिंग कर राज्य सरकार के साथ खिलवाड़ करने वाले माफियाओं ने सरकार की भूमि को ही बेच डाला लगभग साढ़े तीन बीघा मै चल रही प्लॉटिंग मै संदीप रावत, अली शेर, अशरफ, नसीब शामिल है जिनको शासन प्रशाशन का भी कोई डर नहीं खुलेआम राज्य सरकार की भूमि को भोले भाले लोगों को बेचकर मोती रकम वसूल रहे है।