
देहरादून। थाना रायपुर में डायल 112 के माध्यम से कॉलर नरेश निवासी वाटिका एनक्लेव किदूवाला थाना रायपुर ने सुबह 3:58 पुलिस को सूचना दी कि हमारे पड़ोस में रहने वाले हरबट चौहान पुत्र शेरशाह चौहान हाल निवासी वाटिका एनक्लेव किदूवाला थाना रायपुर मूल निवासी केदारपुरम विधानसभा नेहरू कॉलोनी उम्र 48 वर्ष ने फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया गया है जिनको उनके परिवारजन अस्पताल ले गए है सूचना पर रात्रि अधिकारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल से एक सुसाइड नोट जिसमें मृतक ने गृहकलेश और अपने ऊपर कर्ज को लेकर परेशानी के संबंध में लिखा गया था पुलिस ने बरामद किया मृतक का मोबाइल फोन ,और एक मेहरून बेल्ट और तीन देसी जाफरान शराब के खाली पवै को पुलिस ने कब्जे मैं लिया मृतक के शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई प्रथम दृष्टि से मृतक द्वारा गृह क्लेश और अपने ऊपर हुए कर्ज को लेकर फांसी लगाना ज्ञात हुआ