
देहरादून। जमीन बेचने के नाम पर 59 लाख हड़पने वाले आरोपी को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।
कोतवाली डोईवाला में गत 15 मई 24 को एसआईटी से जाँच होने बाद वादी मदन सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी लक्ष्मण विहार नकरौन्दा हर्रावाला थाना डोईवाला में लिखित शिकायत दी गई कि उमेश दरमोडा ने अपने 3 अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर षंडयन्त्र के तहत मौजा बडोवाला डोईवाला मे ग्राम समाज की 3080 वर्ग मीटर भूमि को अपना बताकर वादी के साथ धोखाघडी कर भूमि बेचने के एवज मे वादी से 58,90,000 रुपये हडप लिए तथा पैसा वापस माँगने पर वादी को जान से मारने की धमकी दी गयी। जिस पर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने सुरागरसी व पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम के किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी उमेश दरमोडा पुत्र दाताराम को नारायण विहार कारगी, पटेलनगर को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।