उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

सेलाकुई पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को भेजा सलाखों के पीछे

सेलाकुई पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को भेजा सलाखों के पीछे

देहरादून। पुलिस ने चोरी के मोबाइलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व खुखरी बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यवीर पुत्र फूल सिंह निवासी सेलाकुई ने थाना सेलाकुई पर सूचना दी कि चोरों ने सेलाकुई स्थित उनके घर के अंदर से 2 मोबाइल फोन चोरी कर लिये हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के खुलासे तथा गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के दिए गए निर्देशों पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तथा सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से अवगत कराते हुए सूचना तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम के लगातार किये जा रहे प्रयासों से चैकिंग के दौरान धूलकोट तिराहे के पास 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने अपने नाम फैजान पुत्र नूर आलम, शहबान पुत्र फुरकान, बडा गोहर रामपुर, शंकरपुर, सहसपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में चोरी किये गये दो मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो कारतूस तथा एक खुखरी बरामद किए गए है।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उन्होंने मोबाइल चोरी की घटना को अजांम दिया गया था। वह किसी अन्य बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, इससे पूर्व ही पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार फैजान पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में जेल जा चुका है, जिसमें चार माह पूर्व ही वो जेल से छूटकर बाहर आया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दि

या।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button