उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

फर्जी दस्तावेज बनाकर राजपुर रोड़ की संपति बेची कई आरोपियों पर हुआ मुकदमा

फर्जी दस्तावेज बनाकर राजपुर रोड़ की संपति बेची कई आरोपियों पर हुआ मुकदमा

ढाक पट्टी, राजपुर रोड स्थित कीमती संपत्ति को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। एसआईटी में हुई शिकायत की रिपोर्ट के आधार पर राजपुर थाना पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपों की जांच की जा रही है।

बागपत दरवाजा मेरठ निवासी सलीम की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। तहरीर में कहा कि उनके पूर्वजों की संपत्ति ढाक पट्टी में है। शेख मईसुददीन और उसके पुत्र खालिद अजीज आदि ने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर उसे अपने नाम दर्ज करा लिया। वर्ष 2023 में राजपुर थाने में केस दर्ज किया गया। जिसमें खालिद अजीज, रिजवान और नईमा खातून आरोपी हैं चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। आरोप है कि खालिद अजीज ने अपने साथियों जमील अहमद, महफूज ख्वाजा, मशकूर ख्वाजा, अब्दुल समद, अब्दुल आहद निवासी इमामबाड़ा छत्ता सैय्यद तकी हुसैन बाजार पेड़ामल थाना कोतवाली मेरठ के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजात तैयार किए। दस्तावेजों में पीड़ित के पूर्वजों का वारिस बने। पूर्वजों की जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट जलालुददीन उर्फ फैसल निवासी बंगला बाउंड्री रोड, मेरठ कैंट और इस्लामुददीन पुत्र इमामुददीन निवासी अच्छरोंडा मेरठ के पक्ष में 25 जनवरी 2024 को लिख दिया। जलालुददीन उर्फ फैसल, खाजिद अजीज का चचा है। बाद इस जमीन को सुरेंद्र कुमार, मानसी चतुर्वेदी, संजय चौधरी को बेच दिया गया। जिसमें इस्लामुददीन पुत्र इमामुददीन व इंतजार गवाह हैं। दस्तावेजी काम अधिवक्ता काशिफ शेख ने किया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये बने मुकदमे में आरोपी

जमील अहमद पुत्र दीन मोहम्मद ख्वाजा – निवासी 132/3 वक्फ इमामबाड़ा छत्ता सैय्यद तकी हुसैन बाजार पेड़ामल, थाना कोतवाली, मेरठ

महफूज ख्वाजा – निवासी वक्फ इमामबाड़ा छत्ता सैय्यद तकी हुसैन बाजार पेड़ामल, थाना कोतवाली, मेरठ

मशकूर ख्वाजा – निवासी वक्फ इमामबाड़ा छत्ता सैय्यद तकी हुसैन बाजार पेड़ामल, थाना कोतवाली, मेरठ

अब्दुल समद पुत्र मकसूद निवासी मेरठ

खालिद अजीज – निवासी मेरठ

जलालुद्दीन उर्फ फैसल पुत्र एस.एम. कुतुबुद्दीन – निवासी 71 बंगला बाउंड्री रोड, मेरठ कैंट

काशिफ शेख (अधिवक्ता) – निवासी मेरठ

इस्लामुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन – निवासी मकान नंबर 22, अच्छरोंडा, मेरठ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button