
देहरादून। मौजा नागल हटलाना मैं एक भूमि का चौकाने वाला मामला सामने आया है सूत्रों के अनुसार मंसूर अली पुत्र अफजाल अहमद निवासी पोस्ट ऑफिस वाली गली देहरादून के रहने वाले भूमाफिया ने नागल हटलाना मैं एक भूमि पर देवेंद्र नाथ को फर्जी खडाकर अपने नाम रजिस्ट्री करा ली यही नही भूमि को कई अन्य व्यक्तियों को बेचकर करोड़ो रुपए ऐंठ लिए जानकारी के अनुसार मौजा हटलाना मैं 0.1570 हेक्टेयर भूमि देवेंद्र नाथ के नाम लगभग 1952 से दर्ज है जिस हिसाब से देवेंद्र नाथ की उम्र लगभग आज 96 उम्र बैठती है रजिस्ट्री मैं जिस देवेंद्र नाथ को दर्शाया गया उसका जन्म 1965 दिखाया गया यानी देवेंद्र नाथ के जन्म से कई सालो पहले राजस्व अभिलेखों में देवेंद्र नाथ दर्ज हुआ या फर्जी कागजात बनाकर इससे रजिस्ट्री कराई गई ये सफ्तोर पर देखा जा सकता है माफिया मंसूर पर धोखाधड़ी व अन्य कई मुकदमे दर्ज है