
देहरादून में फिर दिखा रफ्तार का कहर, वाहन ने 6 लोगों को कुचला, चार की मौके पर ही मौत
देहरादून। राजधानी देहरादून में बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार वाहन ने पैदल चल रहे कुछ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुधवार 12 मार्च देर रात को हुआ।
राजपुर रोड पर साई मंदिर के करीब हादसा हुआ है। जहां हिट एण्ड रन का मामला सामने आया है। वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है। एसएसपी अजय सिंह मौके पर मौजूद एसएसपी ने बताया कि जल्द फरार कार सवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा