
देहरादून। दून पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल के पास से एक नशा तस्कर कृष्णा यादव को 31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद की गई स्मैक की अनुमानित कीमत 09 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान कृष्णा यादव का पता टिहरी गढवाल के मुनिकीरेती का है और उसकी उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है