देहरादून। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 10 लाख के गहनो के साथ चोर को गिरफ्तार किया गया है।
वादी सुरेन्दर सिंह रावत पुत्र बुद्दी सिंह निवासी तिलक विहार निगम रोड थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी कि वह 25 अक्टूबर को वह कुछ दिनों के लिये अपनी रिश्तेदारी में गये थे, जब वापस आये तो अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोडकर घर के अन्दर रखा सामान व ज्वैलरी चोरी कर ली थी। लिखित तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
खुलासे के लिए थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का अवलोकन करते हुए पूर्व में नकबजनी की घटनाओं में संलिप्त रहे अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए उनसे पूछताछ की गई, सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से घटना में 2 आरोपियों का संलिप्त होना प्रकाश में आया, सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्ध आरोपियों के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए पूर्व में नकबजनी की घटनाओं में जेल गये आरोपियों के डोजियर से मिलान किया गया। पुलिस ने किये गये अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप 5 नवम्बर को पुलिस टीम ने मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर विकासनगर क्षेत्र में कुल्हाल से धौलातप्पड जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल संख्या एचपी 17 एफ 9552 स्प्लेण्डर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को चैकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो उनमें से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया तथा दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने घेरघोट कर मौके से गिरफ्तार किया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बंटी शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी अजीवाला बस्ती थाना पौण्टा साहिब जिला सिरमोर हिमांचल प्रदेश तथा फरार व्यक्ति का नाम जितेन्द्र शर्मा पुत्र स्व. करनैल सिंह निवासी कस्बा व थाना शहजादपुर जिला नारायणगढ हरियांणा हाल निवासी अजीवाला बस्ती थाना पौंण्टा साहिब जिला सिरमोर हिमांचल प्रदेश बताया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की गई ज्वैलरी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर आरोपी ने ज्वैलरी को सेलाकुई तथा कोतवाली नगर में बन्द घरों से चोरी करना बताया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली नगर से सम्पर्क करने पर घटना के सम्बन्ध में कोतवाली नगर मुकदमा पंजीकृत होना ज्ञात हुआ। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी बुआ के लडके जितेन्द्र शर्मा के साथ मिलकर बदं घरों मे नकबजनी की घटनाओ को अंजाम देता है। घटनाओं को अंजाम देन से पूर्व वह बदं घरों की भली- भांति रैकी करते हैं तथा उसके बाद मौका देखकर घटनाओं को अजांम देते हैं। वह पूर्व में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग थानों से चोरी व नकबजनी की घटनाओं में जेल जा चुका है। हिमाचल में पूर्व में की गई चोरी व नकबजनी की घटनाओं में उसे वर्ष 2021 में सजा हुई थी। जिसमें 31 अगस्त 23 को सजा काटकर वह नाहन जेल सिरमौर से छूटा था। जेल से छूटने के बाद आरोपी ने अपने साथी जितेन्द्र शर्मा के साथ मिलकर थाना कोतवाली नगर व थाना सेलाकुई क्षेत्र मे दो नकबजनी की घटनाओ को अंजाम दिया गया । जिसमें चोरी की गई ज्वैलरी को अपने साथी जितेन्द्र शर्मा के साथ बेचने के लिए सहारनपुर जा रहा था, पर उससे पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।