यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों में धोखाधडी कर करोडो रूपए की जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 3 सदस्यों को नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सहायक महानिरीक्षक निबंधन संदीप श्रीवास्तव निवासी ग्रीन न्यू कालोनी बलवीर रोड व जिलाधिकारी ने भूमि विक्रय विलेख के साथ छेड़छाड़ के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। टीम की ओर से रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी करते हुए रिंग रोड से संबंधित 50 से अधिक रजिस्ट्रियों का अध्ययन कर सभी लोगों से पूछताछ की तथा पूछताछ में कुछ प्रोप्रटी डीलर के नाम प्रकाश में आए जिनसे गहन पूछताछ में फर्जीवाड़े में वकील इमरान का नाम प्रमुखता से आया। साथ ही फर्जी रजिस्ट्री करने वाले संतोष अग्रवाल व दीपचंद अग्रवाल के नाम भी प्रकाश में आए है। एसआईटी टीम की ओर से रात दिन कडी महनत व अथक प्रयासों से मुखबिरों की सहायता से आरोपी संतोष अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी विल डिबरूगढ आसाम हाल ग्राम आमगुरी थाना बिजनी जनपद चिंरांज बीटीएडी आसाम व दीप चन्द अग्रवाल निवासी चाल खोवा हाल निवास छापरी वार्ड न 8 मानिकपुर जनपद डिब्रूगढ आसाम को शिमला पाईपास से गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ में रजिस्ट्रार कार्यालय में नियुक्त डालचंद व अन्य लोगों का नाम प्रकाश में आया जिस पर आरोपी डालचन्द को बन्नू स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।