
क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत के चलते सरकारी भूमि माफियाओं के सपुर्द
देहरादून। ईस्ट ऑफ टाऊन मै क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी भूमि को माफिया द्वारा धड़ल्ले से बेच कर करोड़ों के वारे न्यारे किए गए। जानकारी के मुताबिक खाता संख्या 0444 रकबा 1031 हेक्टेयर भूमि राज्य सरकार मै निहित है जिसको चित्रानन्द एवं उनके पुत्रगणों कुशल चमोली, उदय चमोली, एवं सोनू चमोली ने बेचकर करोड़ों के वारे न्यारे कर लिए दिनांक 25,05,23 को सुद्धोवाला निवासी अर्जुन सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी विकासनगर एवं जिलाधिकारी देहरादून को शिकायत दी गई थी जिसमें आरोप था कि चित्रानन्द एवं उनके पुत्रगणों ने सरकारी भूमि पर कब्ज़ा कर उसको खुर्दबुर्द किया गया मगर माफियाओं की साठगांठ के चलते न ही कोई उचित कार्यवाही शासन प्रशाशन द्वारा की गई बल्कि शिकायत कर्ता ने भी चुप्पी साद ली बताया जा रहा है हॉल ही मै हुई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण पर जांच टीम गठित की गई बताया जा रहा है कि जल्द ही सरकारी भूमि को बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। क्षेत्रीय लेखपाल की संलिप्त भी उक्त प्रकरण मै शामिल है बड़े पैमाने पर हो रहा फर्जीवाड़ा से लेखपाल अनजान है इस बात को कोई भी मानने को तैयार नहीं क्षेत्र वासियों का कहना तो यहां तक है कि लेखपाल का इन माफियाओं से इतना भाईचारा है कि कार्यवाही तो दूर वो इनके खिलाफ किसी व्यक्ति से गलत भी नहीं सुन सकते