
मजार बनाकर सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे उपजिलाधिकारी विकासनगर की भूमिका संदिग्ध
सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत एसडीएम विकासनगर ने लीपापोती कर बंद कर दी शिकायत
3 बीघा ग्राम समाज व 8 बीघा पट्टे की भूमि का था मामला
देहरादून। सेलाकुई स्थित ईदगाह के पीछे जमनपुर मैं सरकारी भूमि पर मजार बनाकर की जा रही प्लॉटिंग पर राजस्व विभागीय अधिकारियों ने जांच की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के भी होश उड़ गए आपको बता दे कि ईदगाह के पीछे पट्टे व ग्राम समाज की लगभग 11 बीघा जमीन पर मजार की तामीर कर बेखौफ प्लॉटिंग की गई जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई मगर सीएम हेल्पलाइन पर कई माह पहले की शिकायत उपजिलाधिकारी विनोद कुमार शिकायत को बंद कर दी जिसमें आधार दिया गया की पंचायत विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर अवैध कब्जे रुकवाए गए जबकि हर रोज राजस्व की भूमि पर निर्माण कार्य जारी है सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कोई ठोस कार्यवाही न होने से तहसील विकासनगर की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है
स्टिंग ऑपरेशन से हुआ था खुलासा
स्टिंग ऑपरेशन के दौरान गिरोह के मुखिया हाजी मुकर्रम व सदस्य खुशरेज उर्फ भूरा उर्फ अली ने खुलासा किया कि वह सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध कब्जा दिलाने के बदले बड़ी रकम वसूलता है। उसने यह भी बताया कि विकासनगर तहसील में उनकी “सेटिंग” है, जिससे वह फर्जी रजिस्ट्री के जरिए सरकारी भूमि पर कब्जा दिलाने का काम कर रहा था।