मसूरी। पुलिस दारोगा की एक टैक्सी चालक के साथ की जा रही धक्का-मुक्की और मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर पद्मिनी होटल के निकट एक टैक्सी इनोवा कार नो पार्किंग पर खड़ी हुई थी। जिस पर ट्रैफिक दारोगा मौके पर पहुंचे और नो पार्किंग पर गाड़ी खड़ी किए जाने पर कार्रवाई करने लगे।
दारोगा ने टैक्सी चालक को नो पार्किंग से टैक्सी हटाने के लिये कहा। बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक द्वारा विरोध कर दारोगा के साथ अभ्रदता की गई। टैक्सी चालक द्वारा दारोगा की मोटर बाइक की चाबी छीन कर खाई में फेंक दी गई। इस पर दारोगा ने भी अपना आपा खो दिया। इसी को लेकर दारोगा और टैक्सी चालक के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। दारोगा और टैक्सी ड्राइवर की धक्का-मुक्की का वीडियो किसी राह चलते हुए व्यक्ति ने बना लिया।
मामले का संज्ञान लेते हुए मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी द्वारा अपर निरीक्षक योगेन्द्र सिंह और टैक्सी चालक अमर सिंह निवासी राजस्थान को कोतवाली पर लाया गया। जहां पर टैक्सी चालक द्वारा अपनी गलती का एहसास किया गया। टैक्सी चालक द्वारा बताया गया कि वो पारिवारिक परिस्थितियों के कारण तनावग्रस्त था। इस वजह से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। इस कारण उसने दारोगा के साथ अभद्रता कर दी।
कोतवाल ने बताया कि दारोगा और टैक्सी चालक दोनों के बीच आपस में समझौता हो गया। दोनों ने कानूनी कार्रवाई न किए जाने के बात कही है। पुलिस दारोगा और टैक्सी चालक के बीच हुए विवाद के वीडियो का संज्ञान लेते हुए मसूरी सीओ अनुज आर्य द्वारा तत्काल प्रभाव से दारोगा योगेंद्र सिंह को अग्रिम आदेशों तक मसूरी की ड्यूटी से हटा दिया गया है। उनका कहना है कि अगर टैक्सी चालक द्वारा दारोगा के साथ अभद्रता की गई थी, तो दारोगा को धक्का मुक्की करने के बजाय उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी।