
पटेल नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: युवती से दुष्कर्म व मारपीट के आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून | देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने दुष्कर्म और मारपीट के गंभीर आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनस पुत्र जाकिर, निवासी सरकड़ी आकानगर, थाना मिलकाना, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) को आज सुबह आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटेलनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना पटेलनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी अनस ने उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता को चिकित्सकीय सहायता के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं मै मुकदमा दर्ज किया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और आईएसबीटी देहरादून क्षेत्र से उसे धर दबोचा। आरोपी की पहचान अनस पुत्र जाकिर निवासी सरकड़ी आकानगर, थाना मिलकाना, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई।