हरिद्वार। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर फेरूपुर गांव में ओवर लोड गन्ने से भरे ट्रक ने स्कूटी सवार युवती का कुचल दिया। जिसके कारण युवकी की मौत हो गई। युवती की मौत की वजह से सड़क पर भीड़ इक्ट्ठी हो गई। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क पर जाम लगाया। लोगों ने आरोप लगाया कि लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर गन्ने से भरे ट्रक दौड़ रहे है लेकिन पुलिस व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर ग्राम फेरूपुर में गन्ने से भरे एक ट्रक में स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। जिसके कारण स्थानीय लोगों व युवती के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाया। मामला दलित युवती की मौत से जुड़ा होने के कारण भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया तथा जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास के थानों की पुलिस को भी बुलाया गया। मृतका का नाम सुषमा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम फेरूपुर पथरी पोस्ट ऑफिस में कार्य करती थी। रोज की भांति वह स्कूटी से गुरुवार को घर लौट रही थी। इस दौरान फेरूपुर तिराहे पर हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस हंगामा शांत कराने का प्रयास कर रही है। लोगों को आरोप है कि लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर ओवर लोड गाड़िया दौड रही है साथ ही पुराने ट्रक ओवर लोड कर गन्ने का ढुलान कर रहे हैं इसको लेकर कई वार शिकायत की जा चुकी है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।