
भूमाफिया के सहयोगियों की खुली चेतावनी सरकारी भूमि पर जिलाधिकारी आए या उपजिलाधिकारी एक ईट उखाड़ के दिखाए
सरकारी भूमि को बेचने वाले भूमाफिया एवं पत्रकारों से मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज
देहरादून। सेलाकुई क्षेत्र मै ईदगाह जमनपुर मै सरकारी भूमि बेचने वाले एवं पत्रकारों पर हमला करने वाले भूमाफियाओं के गुर्गों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पिछले कई माह से एक मुद्दा उठ रहा था सेलाकुई जमनपुर ईदगाह के पीछे भूमाफियाओं द्वारा सरकार से मिले पट्टे एवं ग्राम समाज की भूमि को बेचा जा रहा था सरकारी भूमि में कैसे फर्जी कागज़ात लगाकर बेचा जाता है या मामला तब खुला जब हाजी मुकर्रम का एक वीडियो वायरल हुआ तब शासन प्रशाशन ने सरकारी भूमि को बेचने वालों पर शिकंजा कसना शुरू किया जांच के बाद दिनांक 6, 3, 25 को तहसीलदार विकासनगर विवेक राजौरी की अगुवाई में अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया एवं भूमाफियाओं को भी चिन्हित किया वही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के सम्बन्ध में खबर करने पहुंचे तभी पत्रकारों पर भूमाफियाओं के गुर्गों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया घायल हुए पत्रकारों ने बमुश्किल जान बचाकर थाना सेलाकुई मै तहरीर दी पुलिस ने तत्काल जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं भूमाफियाओं के गुर्गों ने वीडियो में साफतौर पर कहा कि चाहे मुक्त भूमि पर चाहे जिला अधिकारी आए या उपजिला अधिकारी इनको घुसने नहीं देंगे अब एक ईट भी नहीं उखाड़ने देंगे ।