पिरान कलियर। विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर में चल रहे साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स की के दौरान पड़ने वाली नोचन्दी जुमेरात पर भारी संख्या में जायरीन कलियर पहुंचे। जायरीनों ने दरगाह इमाम साहब दरगाह किलकिलि साहब दरगाह अब्दाल साहब दरगाह गैब अली साहब की दरगाहो पर भी जियारत कर देश में अमनो अमान की दुआ की।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया था।सालाना उर्स की पहली नोचन्दी जुमेरात पर जायरीनों का हुजूम उमड पड़ा जिसके चलते साबिर पाक व अन्य दरगाहो पर भी जायरीनों को लंबी कतार लग गई। घंटों लाइन में खड़े होकर जियारत करनी पड़ी। कलियर में नोचन्दी जुमेरात को हजारो की संख्या में साबिर पाक की दरगाह पर जियारत करने के लिए आते है।और अपनी मुरादे मन्नतें मांगते है। जायरीन नोचन्दी जुमेरात में मान्यता रखते है। चांद दिखने के बाद जो पहली जुमेरात आती हैं वो नोचंद होती हैं। उर्स पड़ने वाली नोचन्दी जुमेरात पर जायरीन दिल्ली, बरेली, पंजाब, रामपुर, मुरादाबाद, आगरा, नजीबाबाद, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत अन्य शहरों भारी संख्या मे जायरीन पिरान कलियर पहुंचे। दरगाह इमाम साहब, दरगाह किलिकिलि साहब, दरगाह गैब अली साहब, दरगाह अब्दाल साहब पर भी भारी भीड़ जुटी रही।