Blog

नैनीताल की पार्किंग समस्या को लेकर कोर्ट में पेश हुए एसएसपी मीणा

हाईकोर्ट ने कहा जनता के साथ करें मीटिंग

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल शहर के अंदरूनी मार्ग स्नो व्यू, बिल्डा, जू रोड, सीआरएसटी स्कूल, हेड पोस्ट आफिस, सूखाताल, तल्लीताल धर्मशाला और अन्य मार्गों में स्थित होटलों स्वामियों व स्थानीय लोगों की सड़क पर अवैध वाहन पार्क करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले में शुक्रवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा कोर्ट में पेश हुए हुए।
एसएसपी ने कोर्ट को अवगत कराया कि उन्होंने रोड के किनारे पार्क हुए वाहनों का चालान करना प्रारंभ कर दिया है। सभी लोगों को हिदायत दी है कि वाहनों को सड़कों में पार्क न करके निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें। कोर्ट ने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वे होटल व्यवसायियों, स्थानीय लोगों, अधिवक्ताओं व अन्य के साथ एक मीटिंग करें। स्थानीय लोगों के हितों को देखते हुए समस्या का समाधान निकालें। नई पार्किंग के लिए जगह का चयन करें।
अधिवक्ता सय्यद नदीम मून ने स्थानीय लोगों के हितों को देखते हुए कोर्ट से कहा कि वाहनों का चालान करना इस समस्या का समाधान नहीं है। प्रशासन को इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकारी और प्राइवेट छोटी छोटी पार्किंग बनानी चाहिए। वर्षों से लोग यहां पर रह रहे हैं। अगर किसी का स्वास्थ्य खराब होता है तो रात को वह बिना वाहन के इलाज कराने के लिए कैसे जाएगा। उस वक्त कोई व्यवस्था नहीं है। मामले की अगली सुनवाई के लिए एक सप्ताह बाद की तिथि नियत की गई है।

अधिवक्ता श्रुति जोशी ने की जनहित याचिका दायर
नैनीताल। शुक्रवार को मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में हुई। मामले के अनुसार अधिवक्ता श्रुति जोशी ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि शहर के अंदरूनी मार्गों में स्थित होटल स्वामियों व स्थानीय लोगों के द्वारा रोड पर ही वाहन पार्क किए जा रहे हैं। इसकी वजह से जू रोड, बिल्डा रोड, स्नो व्यू सहित सीआरएसटी रोड में जाम लग जाता है। शहर की 45 प्रतिशत आबादी इसी क्षेत्र में निवास करती है। जाम लगने से स्कूली बच्चे और कर्मचारी तय समय में अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। अधिक जाम लगने से पैदल चलने वाले लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

नैनीताल के अंदरूनी मार्गों पर होती है अवैध पार्किंग
नैनीताल। जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई है कि जिन होटलों के प्रबंधकों द्वारा रोड में वाहन पार्क कराए जा रहे हैं और उनकी वजह से जाम लगता है, उनके वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही वाहन पार्क कराने के आदेश दिए जाएं। साथ ही दो दिन के लिए बिल्डा रोड के ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जाये, क्योंकि स्कूल में शीतकालीन अवकाश घोषित होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button