यूके न्यूज़ ऐजेंसी
मसूरी। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मुहर्रम के मौके पर सलीब ए हुसैनी के तहत आम जनता को अल्पाहार व पानी वितरित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कुलड़ी मालरोड पर पुलिस चौकी के समीप सबील ए हुसैनी पर राह चलते लोगों को अल्पाहार वितरित किया गया। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि 14 सौ वर्ष पूर्व जब तारीख ए इस्लाम करबला में युद्ध चल रहा था तो इस दौरान पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए थे। इसका असली मकसद सभी में भाईचारे व सभी समान रहे। मौलाना फिरोज मेहदी ने कहा कि सबीले इमामे होता है। इसी के तहत यह पर्व मनाया गया। उन्होंने बताया कि मसूरी में पहले चालीस साल पहले यह पर्व मनाया जाता था व ताजिया भी निकाला जाता था, लेकिन अब कई वर्षों बाद इस पर्व को मनाया जा रहा है। भविष्य में यहां भी ताजिया निकाला जाएगा। इसमें सरकार का साथ चाहिए, सरकार की अनुमति के बिना यह नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जाकिर हुसैन, खादिम हुसैन, जुल्फिकार हुसैन, मुश्ताक हुसैन, मौहम्मद यामीन सहित व्यापार संघ के सचिव जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, तनमीत खालसा, देवी गोदियाल, शिव अरोड़ा, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।