देहरादून। नगर निगम के नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर नगर निगम की राजधानी के अन्दर नगर निगम की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए पैचवर्क हेतु 5 करोड़ के टेंडर जारी कर दिए है। 100 वार्डों में एक साथ चलेगा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान। प्रत्येक वार्ड में 5 लाख से होगा सड़कों/गलियों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य। चारकोल(डामर)/सीसी से किया जाएगा सड़कों को गड्ढा मुक्त। नगर आयुक्त ने बताया है कि इस वर्ष बरसात में वर्षा अधिक हुई है जिससे सड़को में गड्ढे बनने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया अपनाते हुए प्रत्येक वार्ड में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाये जिससे नगरवासियों नगर निगम की सड़को/गलियों में आवाजाही करने में कोई परेशानी न हो। नगर निगम के महापौर ने कहा है कि नगर निगम का हमेशा यह प्रयास रहा है कि क्षेत्रीय नागरिकों की हर समस्या का हर सम्भव समाधान किया जाए। पैचवर्क होने से सड़कों में गड्ढे समाप्त होगें तथा आम-जनता को आवागमन में सुविधा होगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
तीन दरोगाओं के तबादले1 day ago