
घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकल ले गया चोर
देहरादून। घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकल को उड़ा ले गया चोर जानकारी के अनुसार चौकी जोगी वाला क्षेत्र 70 जागृति विहार रिंग रोड नथानपुर निवासी अजय भट्ट ने चौकी जोगीवाला मै तहरीर देकर बताया कि 26,02,25 को सुबह लगभग चार बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर के बाहर खड़ी मेरी मोटरसाइकल को चोरी कर ली गई पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है