उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

मेहूवाला निवासी हाजी सलीम व बेटे के खिलाफ बलात्कार मुकदमा हुआ दर्ज

भाजपा कार्यकर्ता है आरोपी हाजी सलीम

देहरादून। पटेल नगर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के। आधार पर मेहूवाला निवासी हाजी सलीम व बेटे के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया है । जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना पटेल नगर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं और मेरे पति सपना हॉस्टल मेहूवाल मैं हाजी सलीम के यहां किराए पर रहते है दिनाक 09,01,23 को हाजी सलीम ने मेरे पति को फोन कर पूछा कि तुम कहा हों और कब आओगे इस पर मेरे पति ने कहा कि मैं बाहर हू और लेट तक आऊंगा इस वार्ता की कॉल रिकडिंग मेरे पति के फोन मै मौजूद है और फिर हाजी सलीम रात लगभग 9,40 बजे मुझे अकेला पा कर मेरे कमरे मैं घुस आया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा वह मेरे साथ मारपीट कर मुझे नीचे गिरा दिया और कहने लगा कि मैं भाजपा का नेता हूं मेरी शासन प्रशासन में बहुत जान पहचान है फिर उसने कपड़े उतार कर मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया मैं जोर-जोर से रो रही थी तो इतने मैं ही मेरे पति सलमान आ गए और उन्होंने देखा कि सलीम पलंग पर नंगा बैठा हुआ है मेरे पति ने तुरंत वीडियो बनाने शुरू कर दी तभी नीचे से हाजी सलीम का पुत्र डंडा लेकर ऊपर आ गया और मेरे पति के पैरों में डंडे मारने लगा काफी शोर शराब होने के बाद आज पड़ोस वाले इकट्ठा हो गए इस पर हाजी सलीम मौके का फायदा उठाकर नांगन अवस्था में ही पैदल भाग गया इसके बाद मेरे पति ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी चीता पुलिस मौके पर पहुंची तो हाजी सलीम को नांगन अवस्था में ही पुलिस चौकी आईएसबीटी ले गई एवं हाजी सलीम ने पुलिसकर्मियों को झूठी कहानी सुनाकर मारपीट का मुकदमा दर्ज करवा दिया मगर जब हम चौकी प्रभारी से मिले और हमने आडियो और वीडियो दिखाया तो पुलिस ने हमे मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया फिलहाल पुलिस की और से पीड़िता की तहरीर के आधार पर हाजी सलीम व उसके पुत्र के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या कहते है सूत्र

सूत्रों के अनुसार घटना वाली रात को हाजी सलीम को चौकी आईएसबीटी लाया गया तो पीड़िता व पीड़िता के पति ने चौकी पर ही हाजी सलीम से एक मोटी रकम की डिमांड की गई साथ ही आश्वाशन दिया गया की कोई मुकदमा नही होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button