उत्तराखंडदेहरादूनभ्रष्टाचार
एमडीडीए के जेई के सरक्षण मैं मेहुवाला मैं चल रही अवेध प्लॉटिंग
देहरादून। मोजा मेहुवाला माफी आसान नदी के आसपास मैं खसरा नंबर 2171, 2147, 2185, लगभग 4 बीघा भूमि पर हो रही अवेध प्लॉटिंग एमडीडीए के जेई के सरक्षण मैं चल रही है भूमाफियाओं द्वारा पहले इस सरकारी भूमि की मिट्टी बेची गई और अब बेखौफ अपनी निजी भूमि की आड़ में सरकारी जमीन मैं भी प्लॉटिंग कर रहे है क्षेत्रिय लेखपाल नगर निगम यहां तक एमडीडीए भी इस अवेध प्लॉटिंग एवम सरकारी जमीन पर चल रहे कार्य कों कोई भी कार्यवाही नही कर रहा है क्षेत्र के एक बड़े नेता ने एमडीडीए के जेई से सेटिंग गेटिंग कर इस खेल को अंजाम देने का ठेका लिया हुआ है वैसे भी एमडीडीए के सेक्टर 12 जेई के क्षेत्र मैं एक नही कई अवेध निर्माण एवम अवेध प्लॉटिंग का खेल खुलेआम चल रहा है विभाग तक जेई पर कार्यवाही करने से भी कतरा रहा है ।