
महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का हुजूम
‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंजे शिवालय
भक्तों ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक
देहरादून। देशभर में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिवालयों पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ है। भक्त शिव मंदिरों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं। बात अगर देवभूमि उत्तराखंड की करें तो यहां महाशिवरात्रि की अलग ही धूम है।
महाशिवरात्रि के मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने जलाभिषेक किया। इस दौरान अग्रवाल ने कहा आज के दिन भगवान शंकर को जल और बेलपत्र चढ़ाने का बहुत महत्व है। भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय है, ऐसी मान्यता है कि आज के दिन व्रत रखते हुए सच्चे मन से भगवान शंकर को पूजने से सभी मनोकामना पूरी होती है।
मसूरी में भी सभी मंदिरों में भक्त भगवान शिव की आरधना की जा रही है। मसूरी के खेतवाला मौसी फॉल पर स्थित पौरणिक शिवलिंग के दर्शनों के लिए सैकड़ों भक्त यहां पहुंचे। भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बता दें यह स्थान धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, जहां पर प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तगण एकत्रित होते हैं। इस दिन, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस पवित्र स्थान पर पहुंचकर शिवलिंग की पूजा की और भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
स्थानीय निवासी अनिल सिंह अन्नू और विक्रम ने कहा खेतवाला मौसी फॉल में पौराणिक शिवलिंग पर पूजा पारंपरिक रूप से बहुत श्रद्धा और विश्वास के साथ की जाती है। भक्तों ने फल, फूल, बेलपत्र, और गंगाजल से शिवलिंग की पूजा की और रात्रि जागरण के दौरान शिव भजनों का आयोजन किया।
इस अवसर पर मंदिर और आस-पास के क्षेत्र में एक अद्भुत भक्ति वातावरण रहता है। यह स्थान शांति और आस्था का प्रतीक बन चुका है, जहां लोग अपनी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं। महाशिवरात्रि के दिन यहां का माहौल भक्ति से ओत-प्रोत रहा।
सीएम धामी ने किया प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक
मेले का भी किया शुभारंभ
देहरादूून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने गृह क्षेत्र खटीमा में प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ वनखंडी महादेव मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर राज्य की समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाखों लोगों की आस्था का केंद्र प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर को दिव्य व भव्य बनाए जाने की बात कही। साथ ही प्रदेशवासियों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि लंबे समय से बाबा वनखंडी महादेव के शिवरात्रि पर दर्शन का उन्हे सौभाग्य मिलता रहा है। राज्य सरकार खटीमा के प्राचीन वनखंडी मंदिर को भव्य व दिव्य बनाने के प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि वो खुद वनखंडी महादेव के भक्त हैं। इसलिए मंदिर के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करते आए है। उन्होंने उत्तराखंड के सभी मंदिरों को मंदिर माला से मिशन से जोड़ने की बात कही। बता दें कि वनखंडी महादेव मंदिर में हर साल शिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाता है, जो करीब 12 दिनों तक चलता है। इस मेले में उत्तराखंड के साथ-साथ यूपी और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के भी भक्त आते है।
महाशिवरात्रि पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने किया प्रयागराज में गंगा स्नान
देहरादून। महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने प्रयागराज महाकुंभ में परिवार सहित संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर भट्ट ने मां गंगा, मां यमुना तथा मां सरस्वती के मिलन स्थल प्रयागराज के इस अभूतपूर्व दृश्य की अखंड एकता ने सनातन धर्म में विश्वास रखने वालों में बसुधैव कुटुंबकम् के हमारे सिद्धांत को अत्यधिक बल प्रदान किया है। यह महापर्व संपूर्ण भारत को एक आध्यात्मिक धागे में पिरोता हैकृजहां भाषा, क्षेत्र से ऊपर उठकर करोड़ों श्रद्धालु एक ही संकल्प में लीन होते हैं।
उत्तराखंड में महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची
देहरादून। देश के साथ ही उत्तराखंड में भी महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है। सुबह से प्रदेश के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं घंटे-घड़ियालों व शंख की ध्वनियों के बीच बाबा भोलेनाथ के जयघोष से मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया है।
हरिद्वार दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी भीड़
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर और अन्य सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। दक्षेश्वर महादेव मंदिर और तमाम मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का जलाभिषेक को तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद बाद पूजा-अर्चना व दान पुण्य कर रहे हैं।
काशीपुर मोटेश्वर महादेव मंदिर
काशीपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कांवड़ियों ने मोटेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। काशीपुर के तमाम मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। महाशिवरात्रि के पर श्रद्धालु बेल पत्र, पुष्प व दूध आदि से भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं। साथ ही श्रद्धालुओं ने उपवास भी रखा। तमाम शिवालयों में अखंड भजन-कीर्तन का आयोजन जा रहा है। काशीपुर में शिवरात्रि पर्व पर दो दिन का मेला भी आयोजित होता है।
रामनगर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
रामनगर। देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। नैनीताल जिले के रामनगर के विभिन्न शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। रामनगर के गुलसिद्ध मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए जल, दूध और बेलपत्र अर्पित कर रहे हैं। मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं।
लक्सर में श्रद्धालुओं में दिखा खासा जोश
हरिद्वार। लक्सर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा। घंटों लाइन में लगने के बाद भी श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी देखने को नहीं मिली। मंदिरों के बाहर कतार में लगे श्रद्धालु जय भोले, बम-बम भोले के नारे लगाते दिखे। लक्सर सिमली के शिव मंदिर, लक्सर पुराना शिव मंदिर, लक्सर बाजार धर्मशाला, शिवालय पथरी के जंगल पथरेश्वर महादेव, सुल्तानपुर क्षेत्र के पंचलेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है।