
नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार,
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सकुशल बरामद की किशोरी
थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का मामला, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना से मिली सफलता
देहरादून। महिला एवं बाल अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए दून पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 21 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री बिना किसी को बताए घर से चली गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उचित धाराओं मै मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और युवती के साथियों व पड़ोसियों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि युवती को साहिल नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और कई स्थानों पर दबिश दी। इसके परिणामस्वरूप 21 जुलाई को आरोपी साहिल उर्फ फाइक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। आरोपी की पहचान साहिल उर्फ फाइक पुत्र हैदर अली निवास कन्हैया विहार, निकट कारगी चौक, थाना पटेलनगर, देहरादून के रूप मे हुई।