
ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के लक्ष्य की ओर ठोस कदम। दून पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार
देहरादून। उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 विजन को साकार करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर नशे के अभ्यस्त अपराधियों (हिस्ट्रीशीटरों) पर सख्त कार्रवाई की है। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की निगरानी, उनकी अद्यतन स्थिति जानने और भविष्य की आपराधिक गतिविधियों को रोकने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है एसएसपी देहरादून के आदेश पर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 94 आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी जिससे इन अपराधियों की गतिविधियों पर नियमित और सघन निगरानी रखी जा सके। इसके तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे पुलिस टीमों का गठन कर इन हिस्ट्रीशीटरों की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी की गई अबतक 70 हिस्ट्रीशीटर मौजूद पाए ग जो फिलहाल छोटे-मोटे कार्यों के जरिए जीवन यापन कर रहे हैं। 09 हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में जेल में बंद हैं।01 हिस्ट्रीशीटर जिला बदर किया जा चुका है। 06 हिस्ट्रीशीटर अन्य जनपदों में चले गए हैं। 02 हिस्ट्रीशीटर अस्पताल में भर्ती पाए गए। 02 हिस्ट्रीशीटर नशा मुक्ति केंद्र में हैं। 01 हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु हो चुकी है। जबकि 03 हिस्ट्रीशीटर लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम किया जा रहा है और कोई भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।