देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलवाया गया अभियान के तहत क्षेत्र धर्मावाला मैं चौकी प्रभारी ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चैकिंग की चैकिंग के दौरान धर्मावाला-सभा वाला मार्ग पर मेदिनीपुर नाले के पास एक व्यक्ति को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा पूछताछ में उक्त शराब को आसपास के क्षेत्र में बेचने एवं स्वयं नशा करना स्वीकार किया अभियुक्त की पहचान
मोल्ड सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी सिंघनीवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून (उम्र 55 वर्ष) के रूप मैं हुई चौकी प्रभारी धर्म वाला ने बताया कि अवैध शराब तस्कर एवं अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा