उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिहरिद्वार

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है योजनाओं का लाभ: धामी

गढ़वाल मंडल के जिला पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शुरू

यूके न्यूज़ एजेंसी
हरिद्वार। भाजपा जिला पंचायत सदस्यों के अभ्यास वर्ग को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने अंत्योदय के सिद्धांत के साथ विकास को शहरों से गांव तक ले जाने का आह्वान किया है। हम सबको मिलकर केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
पार्टी के गढ़वाल मंडल के जिला पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग आरंभ शनिवार को हरिद्वार स्थित एक होटल में हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना के केंद्र में वंचित वर्ग है और उसी को ध्यान में रखते हुए हम शहरों से गांव की ओर विकास को ले जाने के लिए तमाम नीतियों पर क्रियान्वयन कर रहे हैं। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि गांव को अपना घर समझे और गांव के अपेक्षित विकास में अपना समुचित योगदान देकर जन आकांक्षाओं पर खरा उतरे। केंद्र में राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्र के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के परिवार तक पहुंचाएं।
अभ्यास सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार का फर्क आज साफ साफ दिखाई दे रहा है। 2014 से पहले जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला था आज हर और विकास ही विकास की चर्चा होती है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम सब जब यहां से जाए तो कुछ सकारात्मक लेकर जाएं, अच्छे अनुभव लेकर जाएं। हमें निरंतर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की लोक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को अवगत कराना है। वर्ग के दौरान सभी जिला पंचायत सदस्यों ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, वर्ग संयोजक सुरेश भट्ट, हरिद्वार जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल स्थानीय विधायक आदेश चौहान की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान वर्ग संयोजक सुरेश भट्ट ने कहा कि देश दुनिया की सबसे बड़ी केडर बेस पार्टी ने 3 से 303 सांसदों और 11 सदस्यों से 17 करोड़ सदस्यों तक की यात्रा अनुशासन की बदौलत तय की है। यह सब सीखने की प्रवृत्ति हम सब कार्यकर्ताओं में होनी चाहिए। पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंचायती राज विकास कार्य निरंतर जारी है उनका प्रचार प्रसार करना हमारा नैतिक दायित्व है। इस अवसर पर वर्ग सहसंयोजक कुंदन परिहार, महेश भट्ट, श्रीपाल राणा, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, लव शर्मा, आभा शर्मा, रश्मि चौहान, डॉ प्रदीप कुमार, विक्रम भुल्लर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button