
देहरादून। विकासनगर पुलिस ने एक शातिर स्मेक की तस्करी के आरोप मैं कुंजा ग्रांट से गिरफ्तार किया अभियुक्त की तलाशी के दौरान 21.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई । विकासनगर पुलिस को मुखबिर तंत्र से जानकारी मिल रही थी कि क्षेत्र कुंजा ग्रान्ट मैं एक शातिर अभियुक्त स्मेक की तस्करी कर रहा है पुलिस ने अभियुक्त की धरपकड़ के लिए एक टीम बनाकर रवाना किया एवं मुखबिर से मिली सटीक जानकारी के अनुसार शिमला बाई पास से कुंजाग्रांट जाने वाले मार्ग पर सवन गुर्जर बस्ती के पास मारूति सुजुकी 800 कार संख्या UA07 Q 6407 से आ रहे आरोपी को रोक कर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 21,50 ग्राम स्मेक बरामद हुई पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया अभियुक्त की पहचान चांद खान पुत्र शौकत निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून के रूप मे हुई।