
कारगी का सफेदपोश मौलाना खुला कारनामा फर्जी मालिक बनाकर राजपुर में कर डाला करोड़ों का खेल अब जाना पड़ेगा जेल
फर्जी मालिक बनाकर दीपक अग्रवाल को दी पावर ऑफ अटॉर्नी दिल्ली के लाला को बेच दी जमीन
देहरादून। देहरादून के कारगी निवासी एक सफेदपोश मौलाना का काला कारनामा सामने आया है। सूत्रों के अनुसार राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के समीप लगभग एक बीघा मै असली मालिक के स्थान पर फर्जी मालिक का आधार कार्ड बनवाकर दीपक अग्रवाल के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी की गई अटॉर्नी के जरिए दिल्ली के लाला को सत्तर हजार रुपए गज के रेट से रजिस्ट्री कर करोड़ों रुपए ठग कर गिरोह मैं बंदरबाट शुरू हुई फर्जी मालिक बना अज्ञात पावर ऑफ अटॉर्नी लेने वाला दीपक अग्रवाल एवं सादिक उर्फ राजा, अख्तर राणा रजिस्ट्री मै बने गवाह एवं अन्य लोग शामिल है। फिलहाल फर्जीवाड़े के सभी दस्तावेज एकत्रित कर पुलिस जांच में दिए जा रहे है जल्द एक बड़ा खुलासा कर शहर के सफेदपोशों को बेनकाब किया जाएगा