उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

जाखन के प्रभावितों की प्रशासन ने तत्काल की सहायता

मुख्यमंत्री धामी ने 17 किसानों को भूमि एवं वृक्षों के मुआवजे के चेक प्रदान किए

देहरादून। पछवादून के विन्हर क्षेत्र जाखन के प्रभावित कृषकों को प्रशासन की ओर से तत्काल सहायता प्रदान की गई जिससे कोई बड़ी जनहानि होने से टल गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में व्यासी जल विद्युत परियोजना की 220 केवी लाईन निर्माण के दौरान पछवादून के विन्हर क्षेत्र जाखन के प्रभावित कृषकों के क्षतिपूर्ति भूमि मुआवजे की धनराशि सबंधित किसानों को वितरित किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 17 किसानों को भूमि एवं वृक्षों के मुआवजे के रूप में कुल 11 लाख 88 हजार 70 रूपए के चेक प्रदान किए।
मुआवजा प्राप्त करने वाले सभी किसानों ने उन्हें समय पर मुआवजा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को अतिवृष्टि और भूस्खलन की वजह से जान-माल के नुकसान से बचने के लिए प्रशासन की ओर से जल्द व्यवस्था की गई और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इसके लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक पिटकुल पीसी ध्यानी ने बताया कि 16 अगस्त को विन्हर क्षेत्र, जाखन में अतिवृष्टि कारण हुए भूस्खलन से परियोजना की पारेषण लाईन के एक टावर के क्षतिग्रस्त होने तथा एक अन्य टावर की फाउंडेशन के पास अत्याधिक भूमि कटान से खतरा उत्पन्न होने की सूचना पर मुख्यमंत्री से प्राप्त प्रेरणा व मार्गदर्शन के फलस्वरूप तत्काल अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर टावर पर एंकरिंग कर आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाते हुए झुके हुए टावर के एक सर्किट से विद्युत उत्पादन की निकासी बहाल कराई गई। इसमें ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिला। प्रबंध निदेशक पिटकुल ने बताया कि पावर ग्रिड से ईआरएस टावर मंगाकर व्यासी परियोजना से उत्पादित 120 मेगावाट विद्युत की निकासी के लिए सुरक्षात्मक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। ईआरएस टावर से ऊर्जा निकासी में 14-15 दिन का समय लगने की सम्भावना है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button